खुले दरबार में अध्यापक की गुहार- 'सीएम साहब मैं अभी जिंदा हूं'(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 04:53 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य): कल करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुला दरबार लगया था जिसमें उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनी। वहीं इस दौरान एक अध्यापक का ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल मुख्य मंत्री के सामने पेश हुए अध्यापक को अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ा।   

बता दें शिक्षा विभाग  ने अध्यापक की आधी पेंशन  उसके परिवार के नाम कर दी थी और कागजो में उसको मृतक घोषित कर दिया था  जिस के कारण उसको सीएम दरबार में खुद पेश होकर कहना पड़ा कि वे जिन्दा हूँ । इस पर सीए ने उसे दिलासा दिया और कहा 'ठीक हैं आप मेरे सामने खड़े हो ज़िंदा ही हो आपकी पेंशन आपके नाम से कर दी जाएगी और गलती करने वाले के खिलाफ  कार्यवाही होगी। इसके बाद सीएम ने  जिला शिक्षा अधिकारी  द्वारा लापरवाही करने पर डांट भी लगाई। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static