ओमिक्रॉन की आहट से टीके लगवाने के लिए उमडऩे लगी भीड़, सेंटरों की संख्या में इजाफा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 11:18 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) :  देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आहट के साथ ही लोगों में दहशत का माहौल निर्मित होने लगा है। इसी के चलते अब टीके लगवाने वाले सेंटर पर लोगों की भीड़ उमडऩे लगी है। अभी तक दूसरी डोज लगवाने वाले लोग टीके लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे थे लेकिन नए वैरिएंट की आहट के बाद लोग स्वत : खुद ही टीका सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है उनमें ओमिक्रॉन का खतरा कम है और इसी के चलते लोगों में अब टीके लगवाने के लिए भगदड़ की स्थिति निर्मित हो रही है। 

पिछले कई माह से टीका सेंटर पर सन्नाटा छाया रहता था वहीं अब वहां पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है। लोगों की संख्या बढऩे पर जिले में टीके लगाने के लिए सेंटरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। जिले में अभी तक ९७ प्रतिशत लोगों ने पहली डोज लगवा ली है। हालांकि दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों का प्रतिशत अभी मात्र ५७ ही है। सैकेंड वैरिएंट के चलते अब दूसरी डोज लगवाने वाले लोग टीका सेंटर की ओर दौडऩे लगे हैं। जिले में इस समय करीब दो दर्जन जगह पर टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीके लगवाने के लिए टीम भेजी जा रहीं हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static