टिंबर मार्किट में भयंकर आग का तांडव, लकड़ी का गोदाम पूरी तरह हुआ खाक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 11:21 AM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला में देर रात टिंबर मार्किट में भयंकर आग ने जमकर तांडव मचाया और लकड़ी के एक गोदाम को पूरी तरह ख़ाक कर दिया। बता दें कि छावनी की टिंबर मार्किट में लगभग 11 बजे लकड़ी के गोदाम में आस पड़ोस के लोगों ने आग लगी देखी तो तुरंत दमकल विभाग को फोन कर आग की सूचना दी गई , लेकिन देखते ही देखते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि दमकल विभाग की 7 से 8 आग गाड़ियां आग लगने के 2 घंटे बाद तक भी आग पर काबू नहीं पा सकी थी। शहर के बीचों बीच आग लगने की सूचना मिलते ही प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। लकड़ी के गोदाम में आग किन कारणों से लगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया , लेकिन गोदाम के मालिक ने बताया कि उसका लाखों का नुक्सान हो गया। वहीं लोगों ने दमकल विभाग पर देरी से पहुंचने के भी आरोप लगाए। 

लकड़ी के गोदाम में आग किन कारणों से लगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया , लेकिन गोदाम के मालिक की माने तो शार्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है। गोदाम मालिक ने बताया कि भयंकर आग की वजह से उसका लाखों का नुक्सान हुआ है। इतना ही नहीं गोदाम मालिक ने बताया कि दमकल विभाग को जब फोन किया गया तो दमकल विभाग का एक ही ड्राइवर अलग अलग गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचा। जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में देरी हुई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। वहीं आग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के साथ आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि अभी तक 7 से 8 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुँच चुकी है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static