घर के बाहर खड़ी कार में दो युवकों ने लगाई आग, मालिक बोला- 3 महीने पहले ही ली थी गाड़ी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 10:46 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला छावनी के बिहारी लाल बिल्डिंग रेलवे रोड पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आई 20 कार में आग लगाने का मामला सामने आया है। यह दो व्यक्ति बाइक पर मुंह ढक कर आए थे और इन्होंने गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
कार मालिक का कहना है कि तीन महीने पहले ही हमने यह नई गाड़ी ली थी। रात 2:30 बजे के लगभग दो लड़के बाइक पर आए और उनके द्वारा कार का कवर कटर से काटा गया। उसके बाद पेट्रोल गिराकर कार में आग लगा दी। यह सब घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गाड़ी में ब्लास्ट होने से आसपास के लोग इकट्ठे हुए और मुझे सूचित किया। वहीं आसपास के लोगों द्वारा ही कार की आग बुझाई गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)