केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पहुंचे निकिता के घर, कड़ी कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 10:53 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): बीकॉम की छात्रा निकिता तोमर की हत्या अब धार्मिक और राजनीतिक रंग ले चुकी है। मंगलवार को चले दिनभर के प्रदर्शन और चक्का जाम के बाद परिजनों की नाराजगी कुछ कम हुई है, जिसके बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद कृष्णपाल गुर्जर परिवार से मिलने पहुंचे।  उन्होंने परिवार से बात कर सांत्वना व्यक्त की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिया है।

बता दें कि स्कूल में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर एयर फोर्स का सपना संजोने वाली निकिता तोमर की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप नूंह के रहने वाले युवक तौसिफ पर लगा, जो निकिता का पूर्व सहपाठी रह चुका है और 2018 में भी निकिता को एक बार किडनैप कर चुका है। बीते दिन भी तौसिफ निकिता को किडनैप करने के लिए आया था, लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब न होने पर निकिता को गोली मारकर फरार हो गया था और निकिता की मौत हो गई थी।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static