अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 10:33 AM (IST)

पलवल : पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर बंचारी गांव के पास पैदल सड़क क्रॉस कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर सड़क पर गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


बहनों से मिलने उनके ससुराल गया था 


थाना प्रभारी सचिन ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। गोछी फरीदाबाद निवासी रमेश ने शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। वह अपनी दोनों बहनों मंजू और मीना की ससुराल बंचारी गांव में उनसे मिलने के लिए गया हुआ था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static