स्कूल में शराब पीने का Video Viral, दिन में पाठशाला शाम ढलते ही बन जाती है मधुशाला
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 08:25 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : इसे एक विडम्बना कहें या शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों की लापरवाही। उनकी नजर उन शिक्षा के मंदिरों पर क्यों नहीं जाती जिनमें शिक्षा के साथ-साथ अनैतिक कार्य भी होते हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं जिला रेवाडी के गांव खोरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की जहां स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल का चपड़ासी बेखौफ स्कूल में बने गार्ड रूम के अंदर इत्मीनान से बैठकर अन्य दो व्यक्तियों के साथ शराब पीते नजर आता है और फिर उसके बाद वीडयो वायरल हो जाता है।
शिक्षा के इस मंदिर में शराब सेवन का वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि वह किसी काम से इस स्कूल में गया था लेकिन वहां छुट्टी हो चुकी थी जिसके चलते वह वहां से जैसे ही बाहर निकलने लगा तो उसकी निगाह स्कूल गेट पर बने गार्ड रूम पर गई जहां से कुछ आवाजें आ रही थी तो यह अंदर चला गया वहां स्कूल का चपड़ासी अन्य दो लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था जिसका इन्होंने वीडियो बना लिया ताकि इसे प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा अधिकारी भी देखें और सोचें कि आखिर उन बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जो यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। ऐसे व्यक्ति पर कानूनन कार्यवाही होनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)