बहादुरगढ़ में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया ससुरालजनों पर हत्या का आरोप... 13 साल पहले हुई थी शादी
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 12:05 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ के आसौदा गांव में विवाहिता महिला की फांसी लगाने से मौत हो गई है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारा है। वहीं पुलिस ने मृतका शीतल के पिता नरेश के बयान पर सास ससुर, पति और देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
13 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के किराड़ी की रहने वाली मृतका शीतल की शादी 13 साल पहले हुई थी। शादी से दोनों के दो बच्चे भी हैं। मौत से एक दिन पहले मृतका के साथ मारपीट भी की गई थी। मृतका के माता पिता ने ससुरालवालों पर मारने के आरोप लगाए हैं।
वहीं चौकी इंचार्ज योमेस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतका का पोस्टमार्टम भी डॉक्टरों के बोर्ड से करवाया जा रहा है। बेटी की मौत से गमगीन मायके पक्ष ने पुलिस से ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)