अवैध कॉलोनियों में चला पीला पंजा, कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी रहे मौजूद
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 02:40 PM (IST)

इंद्री(मैनपाल): शहर में जिला योजनाकार अधिकारी द्वारा आज अवैध रूप से कॉलोनियों में बनाई जा रही गलियों को पीला पंजा चलाकर तहस-नहस कर दिया गया। इस कार्रवाई से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
इस मामले को लेकर जिला योजनाकार अधिकारी गुंजन वर्मा ने कहा कि जिस कॉलोनी में आज यह कार्रवाई की गई है। उसके मालिक को जनवरी से लेकर अब तक 2 बार नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी वह काम बंद नहीं करवाया तो आज जितनी भी गलिया बन रही थी उसे तहस-नहस करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि जबसे वह करनाल में अपना पदभार संभाली है। अब तक लगभग 20 से 25 अलग-अलग जगह पर कार्रवाई कर चुकी हैं। साथ ही कहा कि उनके पास लगभग 35 के नियमित कॉलोनियों को पास करने का आवेदन आया हुआ है। जिसका जांच किया जाएगा और उपायुक्त की कमेटी में रखा जाएगा। जिसमें सही कॉलोनियां होगी उन्हें नियमित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में कोई भी प्लॉट न खरीदें नहीं तो उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)