उरी की आतकंवादी घटना का विरोध...ABVP ने पाकिस्तानी झंडा जलाकर जताया रोष (Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2016 - 03:03 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है और कई राज्यों में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। लोग पाकिस्तान और उसके नेताओं के पुतले फूंक रहे हैं। इसी रोष के चलते आज सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज के बाहर ABVP ने पाकिस्तान झंडा जलाकर पुतला भी फूंका। इस दौरान छात्रों ने पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। ​छात्रों ने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार इस घटना का कड़ा जवाब दे।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि उरी में हुई आतंकवादी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। इस आतंकवादी हमले में भारत के 17 जवान शहीद हुए हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इसके विरोध में कड़ी कार्रवाई करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static