Haryana: फिर खाकी हुई दागदार, ACB टीम का एक्शन...दो पुलिस कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:02 AM (IST)
नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयसिंहपुर चौकी में तैनात एक ASI और मुंशी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की इस छापेमारी से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अवैध पार्किंग में खड़ी जब्त गाड़ी को उसके मालिक को सुपुर्द करने के बदले रिश्वत मांगी थी।
गाड़ी सुपुर्द करने के बदले रिश्वत की मांग
सूत्रों के अनुसार, जयसिंहपुर चौकी में कार्यरत ASI राजबीर सिंह ने कुछ दिन पहले सड़क पर अवैध रूप से पार्क की गई एक कार का चालान किया था। चालान के बाद गाड़ी को चौकी में खड़ा कर दिया गया था। मंगलवार को जब वाहन मालिक कोर्ट के आदेश लेकर गाड़ी छुड़ाने पहुंचा, तो ASI राजबीर ने उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली।
वाहन मालिक ने पहले ही इस पूरी घटना की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी थी। जैसे ही शिकायतकर्ता ने ASI और मुंशी को पैसे दिए, ACB ने तुरंत रेड कर दोनों को रंगे हाथों काबू कर लिया। ACB की ओर से घटना को लेकर अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस विभाग में मामले को लेकर खूब चर्चा है। वहीं, जयसिंहपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की है, लेकिन वह उस समय चौकी से बाहर थे, इसलिए उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं है।