डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-60 एरिया में एक होटल के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सेक्टर-65 थाने के बाहर एकत्र होकर डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, लोगों ने रोड जाम भी कर दिया। वहीं, थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए लोगों को सड़क से हटाया और जाम खुलवाया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात दस बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर गांव कादरपुर निवासी 28 वर्षीय लाल पुत्र बोधन और 30 वर्षीय कौशिक पुत्र पप्पू दोनों बाइक पर सवार होकर सेक्टर-60 से गुजर रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए डंपर ने बाइक को टक्कर मारते हुए दोनों दोस्तों को कुचल दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही कादरपुर गांव के करीब 20 से 25 लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने सड़क पर जमावड़ा लगा दिया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सेक्टर-65 और एसीपी बादशाहपुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। सोमवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। सेक्टर-65 थाना प्रभारी अजयबीर भड़ाना ने बताया कि डंपर चालक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
स्कूटी से खाटूश्याम जा रहे थे दो दोस्त, बिलासपुर में हुआ एक्सीडेंट, दिल्ली अस्पताल में एक की हुई मौत
