महिला ने करानी थी एयर टिकट रद्द, करवा बैठी बैंक खाता खाली

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:32 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एयर टिकट रद्द कराने का प्रयास कर रही महिला अपनी जमापूंजी से हाथ धो बैठी। जालसाजों ने महिला को व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर उसके बैंक खाते में मौजूद करीब चार लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, नीलम छाबड़ा ने शिकायत में कहा कि उन्होंने विदेश जाने के लिए एयर टिकट बुक कराई थी। किसी कारणवश वह विदेश यात्रा पर जाने में असमर्थ थी, ऐसे में उन्होंने अपनी फ्लाइट की टिकट को कैंसिल कराने के लिए संबंधित एयर लाइन्स के कस्टमर केयर से संपर्क किया। इस दौरान उनका संपर्क जालसाजों से हो गया जिन्होंने रिफंड कराने के नाम पर उन्हें व्हाट्सएप पर एक एपीके फाइल भेज दी। महिला ने बताया कि जैसे ही उन्होंने इस फाइल को डाउनलोड किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके बैंक खाते से करीब 4 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static