Action: स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में मारा छापा, पलवल में नियमों की उड़ाई जा रही थी धज्जियां

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 05:45 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल में जिले बीती शाम सेक्टर-2 स्थित एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम की इस छापेमारी के दौरान एटलस अस्पताल में कई अनियमिता पाई गईं। टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए एमटीपी पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया है।

सिविल सर्जन जय भगवान जाटान कहा कि उन्हें सूचना मिली कि एटलस अस्पताल में काफी गड़बड़ पाई जा रही है। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में जब निरीक्षण किया तो वहां 16 प्रकार की एक्सपायर्ड दवाइयां, चिकित्सा उपकरण पाए गए हैं। उपकरण ट्रॉली स्टैंड तथा शिशु तोलने वाली मशीन जंग लगी अवस्था में मिली। इसके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट भी गाइडलाइन के अनुरूप नहीं था। 

PunjabKesari

सर्जन ने बताया कि लैब की रिपोर्ट का अवलोकन करने में पाया कि रोगियों की लैब रिपोर्ट केवल लैब टेक्नीशियन के द्वारा हस्ताक्षरित्र की हुई थी। पैथोलॉजिस्ट के द्वारा सत्यापित नहीं की गई थी। एमटीपी रजिस्टर व डीएनसी रजिस्टर एवं स्टॉक रजिस्टर निरीक्षण टीम द्वारा चेक किए गए तो सही तरीके से संधारित नहीं पाए गए। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए एमटीपी पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया और अस्पताल की संस्था को 3 दिनों के भीतर जवाब के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 4 निजी अस्पतालों का लाइसेंस भी कैंसल कर किया गया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static