रोडवेज वर्कशॉप में ट्रक से लटक कर चालक ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 10:16 AM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला): नरवाना वर्कशाप में एक ट्रक चालक ने अपने ही ट्रक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को शवगृह भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि चालक हरविंदर पंजाब के जंलधर जिले की फिल्लौर तहसील के गोराया गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, हरविंदर टाटा 407 ट्रक चलाया करता था। दो नवंबर को आरटीओ ने उसकी गाड़ी टाटा 407 का चालान कर जब्त कर लिया था। लेकिन आज अचानक उसका ट्रक रोडवेज वर्कशॉप में खड़ा मिला, जिसपर हरविंदर का शव भी लटक रहा था। रोडवेज कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो हरविंदर की जेब से पर्स और 1500 रूपए भी बरामद हुए। उसकी जेब में रखे कागजों के आधार उसकी पहचान हरविंदर निवासी गोराया गांव जिला जलंधर, पंजाब के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी सूचना परिजनों को भी दे दी है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह घटना आत्महत्या थी या हत्या।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static