सूरजकुंड मेला 2025: आकर्षण का केंद्र बनी रामायण थीम की चित्रकला, कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 01:15 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला प्रांगण में इस बार थीम स्टेट उड़ीसा और मध्य प्रदेश के हस्तशिल्पी अपना नायाब क्राफ्ट लेकर आए हुए हैं। जिन्हें दर्शक जहां पसंद कर रहे हैं, वहां जमकर खरीद भी रहे हैं। ताड़ के पत्तों पर उकेरी गई उड़ीसा की पट चित्रकला सभी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। 

उड़ीसा से इस कला को लेकर आए क्राफ्टमैन नरेश साहू ने बताया कि यह कला लगभग 200 वर्ष पुरानी है और धार्मिक थीम के ऊपर ताड़ के पत्तों पर सुई के माध्यम से चित्रकारी की जाती है जिसे पट चित्रकला कहते हैं। वहीं मेला दर्शक भी जहां खूब पसंद कर रहे हैं, खरीद भी रहे हैं । उनके स्टाल पर 50 रुपए से लेकर 2 लाख 20 हजार रुपए कीमत की पेंटिंग उपलब्ध है। 

PunjabKesari

जानें कैसी बनाई जाती है यह चित्रकला 

 नरेश साहू ने बताया कि इस चित्रकला को बनाने के लिए पहले सूती कपड़े के ऊपर ताड़ के पत्तों को पेस्ट किया जाता है और फिर सुई से नक्काशी करके पट चित्रकला का निर्माण किया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी पेंटिंग धार्मिक थीम के ऊपर बनाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस बार वह मेले में रामायण थीम की चित्रकला लेकर आए हैं, जिसमें पूरी रामायण का वर्णन है और इसकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपए है। नरेश सामने बताया कि वह पिछले 15 साल से इस मेले में आ रहे हैं और उन्हें अब तक काला मणि और कलाश्री जैसे अवार्ड मिल चुके हैं। उनके परिवार के जहां आठ लोग इस पुश्तैनी कला से जुड़े हुए हैं, उनके गांव के करीब साढे 500 लोग इस कला के साथ लगे हुए हैं। उनका कहना था कि सूरजकुंड मेले में उन्हें बहुत अच्छा रिस्पांस मिलता है जिसके लिए वह हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हैं। 

PunjabKesari

नोएडा से आई एक महिला दर्शक ने बताया कि उड़ीसा की पट चित्रकला बहुत ही खूबसूरत है और वह उड़ीसा में भी जा चुकी है। उन्होंने यह कला देखी थी और इस वक्त उनके घर में इस कला से संबंधित तीन पेंटिंग लगी हुई है और अब यहां भी वह इस पट चित्रकला पेंटिंग को खरीदने आई है। उन्होंने कहा कि यह एक नया आर्ट है। अन्य मेल दर्शकों ने भी कहा कि जहां देश-विदेश के हस्तशिल्पियों की कला देखने को मिल रही है और मेले के प्रबंधन और मेला बहुत ही खूबसूरत है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static