बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति पर लगाया गाड़ी में गला दबाने का आरोप, रोते हुए कहा- कुछ भी होने पर 2 लोग होंगे जिम्मेदार
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 08:12 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : बॉक्सर स्वीटी बूरा ने और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा का विवाद बढ़ता जा रहा है। स्वीटी बूरा ने हिसार में अपने आवास पर प्रैस कॉन्फैंस कर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वीटी बूरा भावुक नजर आई। रोते हुए बॉक्सर ने कहा कि अगर मुझे अटैक आता है या एक्सीडेंट आता है या फिर कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार सिर्फ दीपक हुड्डा और हिसार SP होंगे।
प्रैस कॉन्फैंस के दौरान स्वीटी बूरा ने कहा लंबे समय से उनके पति दीपक हुड्डा द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। दीपक हुड्डा पर आरोप लगाते हुए स्वीटी ने कहा कि आज के दिन संपत्ति हड़पने जैसे आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं, जो कि झूठे हैं। स्वीटी बूरा ने कहा कि दीपक हुड्डा आर्थिक रूप से कमजोर था और उसके बावजूद भी उनसे शादी करने का फैसला किया था।
शादी से पहले की थी गाड़ी डिमांड- स्वीटी बूरा
उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा ने उनके साथ धोखाधड़ी करके जितने भी पैसे लिए हैं उन सब का रिकॉर्ड हमारे पास है। प्लॉट के नाम पर जिस धोखाधड़ी का आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है उसके ऊपर दीपक हुड्डा ने स्वयं 80 लख रुपए का लोन लिया हुआ है। स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के 4 दिन पहले से ही उसने गाड़ी की डिमांड करनी शुरू कर दी थी। शादी ना टूटने की वजह से उसके पिता ने फॉर्चुनर कार भी दी।
आत्महत्या का भी कर चुकी हूं प्रयास- स्वीटी
स्वीटी ने कहा कि चुनाव के समय में भी गाड़ी में दीपक हुड्डा ने मारपीट भी की थी। स्वीटी ने कहा कि उनके साथ इतनी मारपीट होती थी जिसकी वजह से परेशान होकर वह आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है। स्वीटी ने आरोप लगाया है कि रोहतक और हिसार के कुछ बड़े अधिकारी उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा से पैसे की मेरी कोई मांग नहीं है मैं सिर्फ उनसे तलाक चाहती हूं। मुझे जल्द से जल्द न्याय मिले।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)