पानीपत में गौरक्षा दल की टीम ने पकड़ा कैंटर, अंदर देखा तो उड़ गए होश
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 10:08 AM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में गौरक्षा दल की टीम ने गाय के मुंह, हड्डियों और पूछ से भरा कैंटर पकड़ा। गौरक्षा दल की टीम ने तामशाबाद टोल टैक्स पर कैंटर पकड़ा। कैंटर को मौके पर छोड़कर दो लोग मौके से भाग गए जबकि तवेज नाम के युवक को मौके पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
बताया जा रहा है कि हरियाणा गौरक्षा दल की टीम ने बीती रात करीब 12:50 बजे कैंटर पकड़ा। टीम के ही एक सदस्य ने फोन पर कैंटर में गाय की हड्डियां होने सूचना दी थी। पुलिस ने हड्डियों से भरा कैंटर कब्जे में लिया। गौरक्षक सागर की शिकायत पर तवेज निवासी सहारनपुर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस बाकी आरोपियो की भी तलाश में जुटी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)